पाली कलक्टर के आईडी का फर्जी तरीके से पास बनवा कर चल रही बस पकड़ी गई

PALI SIROHI ONLINE

पाली से जैसलमेर के बीच कई दिनों तक फर्जी पास पर चलते रहे, देचू पुलिस जब्त की बस

राजस्थान के पाली से जैसलमेर के बीच कई दिनों तक चल रही यात्री बस को देचू पुलिस ने जब्त कर लिया। बस का संचालन पाली जिला कलक्टर की आईडी से जारी पास से किया जा रहा था।
लेकिन बस को रूकवाया तो फर्जीवाड़ा सामने आया गया। बाद में बस को पुलिस ने जब्त कर लिया।

कोरोना का फैलाव रोकने के लिए प्रदेश में जारी लॉकडाउन के दौरान बसों के परिवहन पर रोक है। इसके बावजूद पाली से जैसलमेर के बीच एक बस आराम से चलती रही। बस संचालक ने पाली कलक्टर की आईडी से फर्जी तरीके से पास बनवा रखा था।

मंगलवार को देचू पुलिस ने इस मामले को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार देचू थाना क्षेत्र में 25 मई को एक निजी यात्री बस सुबह संयुक्त चैकिंग के दौरान पकड़ी थी। बस चालक ने पाली से जैसलमेर बस परिवहन की अनुमति बताई।

संदेह के आधार पर सख्ती से पूछताछ की तो ड्राइवर व कंडक्टर ने फर्जी पास बनाना स्वीकार कर लिया। ये पास सोजत सिटी पाली से बनाए थे। लॉकडाउन की अवहेलना कर 56 यात्रियों को पाली से जैसलमेर ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने बस जब्त कर कालू (पाली) निवासी बस चालक सलीम पुत्र मेहबूब व परिचालक तेजाराम पुत्र सुखाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि यह बस पूर्व में भी कई बार पाली से जैसलमेर के बीच में सवारियों को ले जा चुकी है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA