बीजापुर में एक व्हाट्सएप्प ग्रुप पिडित परिवार के लिए बना सहयोगी,एक्त्रित की सहायता राशि

PALI SIROHI ONLINE

बाली उपखण्ड के बीजापुर में एक सोसियल मिडिया ग्रुप पिडित परिवार के लिए बना सहयोगी,एक्त्रित की सहायता राशि।

बाली के बीजापुर में मोहनलाल पुत्र जीनथा राम मेघवाल का आकश्मिक निधन हो गया था।

इस परिवार को आथिर्क सहयोग करने के लिए बीजापुर गाँव के वाट्सऐप ग्रुप के सहयोग से सहयोग की अपील की गई जहा 61 लोगों ने मदद को हाथ बढ़ाया और करीबन 40,000 चालीस हजार रुपये सग्रह हुए।
यह राशि विधायक प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत के हाथ से दिवगत मोहन लाल कि माताजी को 40,000 रुपये रोकड़ सुपुर्द किये गए।

इस मोके पर नरेंद्र सिंह राठौड़, भगाराम मेघवाल वार्ड पंच, चुन्नीलाल मीणा, तथा मेघवाल समाज के पंच हिराराम रमेशा,मांगीलाल हाटेला, हिम्मत हाटेला, गुलाबलाल हाटेला, छोगाराम हाटेला, हिराराम अधयापक, खेताराम हाटेला, विक्रम हाटेला, फुला राम हाटेला आदि मोके पर मौजूद थे।

विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत के प्रतिनिधि विक्रम सिंह राणावत ने सोसियल मिडिया के मार्फत सहयोग करने वाले दानदाताओ और पहल करने वाले युवाओ की सराहना करते हुए कहा बीजापुर में व्हाट्सएप्प ग्रुप द्वारा पीड़ित परिवार के सहयोग के लिए उठाया गया कदम अन्य युवाओ को भी पीडितो की मदद सहयोग को आगे आने को प्ररेरित करेगा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA