बेडा में पानी की समस्या को लेकर महिलाओ ने दिया ज्ञापन

PALI SIROHI ONLINE

बेडा में पानी की समस्या को लेकर महिलाओ ने दिया ज्ञापन

बेडा गाँव में पानी की समस्या को लेकर आज वार्ड नबर 14 की महिलाओं ने सरपंच प्रतिनिधि और जिला परिषद सदस्य जयंतीलाल मीणा और जलदाय विभाग् अधिकारी को जलदाय विभाग पर ज्ञापन दिया।

महिलाओं का कहना है कि कोरोना महामारी में एक तरफ सरकार कहती है की हाथ धोओ ताकी महामारी से बचा जा सके लेकिन जब पानी ही नहीं होगा तो किस प्रकार हाथ धोए और महामारी से बचे।

महिलाओ वार्ड वासियो के पेयजल समस्या को लेकर जिला परिषद सदस्य जयंती लाल मीणा ने जलदाय विभाग से बात कर पेयजल समस्या दुरस्तीकरण कर तुरन्त ग्रामीणों की पेयजल सप्लाई सुचारू करने की बात कही। सरपंच प्रतिनिधि जयंती लाल मीणा ने जलदाय विभाग से कहा की अगर पेयजल व्यवस्था दुरस्त नही होती तो पेयजल किल्लत वाले क्षेत्र में टेंकरों से पेयजल व्यवस्था करने का कहा।

इस अवसर पर अंचीदेवी, चंदादेवी,जसोदादेवी ,धर्मीदेवी ,सारकीदेवी ,तिजादेवी ,शान्तिदेवी, कन्हैयादेवी, सेमादेवी ,देवीकुमारी ,सयमादेवी,
और गणपत सिंह चौहान बेड़ा मौजूद थे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA