बाली में शमशान घाट प्रांगण में पौधारोपण कार्य कर युवाओ ने किया श्रमदान

PALI SIROHI ONLINE

सोहन पालीवाल बाली

बाली में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्मशान भूमि प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

बाली शमशान भूमि में आज सनातन धर्म और नगरपालिका के सानिध्य में सोदर्यकरण और विकास कार्य शुरू हुआ। बाली का शमशान बने सुंदर इसके लिए आज शमशान भूमि की सफाई कर पौधारोपण कार्य किया। यहा करीबन 500 पौधे लगाये जायेगे।

सनातन धर्म से जुड़े लोगों ने श्रम दान किया इस अभियान को सफल बनाने में बाली नगर पालिका के अध्यक्ष भरत चौधरी ,सनातन धर्म के अध्यक्ष अजय पाल सिंह जोधा,बाली नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी लजपाल सिंह सोढा,समाज सेवी प्रवीण प्रजापति ,रेखचन्द सोनी,पार्षद दिनेश माली,

पार्षद किशोर प्रजापति ,कमलेश सोनी, जणवा समाज के कानाराम जेठा राम, दिलीप सोनी,भवँर टेलर, जगदीश सोनी,किशोर छिपा, चुन्नीलाल सुथार,राजू सुथार , अनिरुद्ध मारू,मेहन्द्र छिपा आदि ने सहयोग किया।

नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी ने कहा कि बाली शमशान भूमि को सुंदर बनाने में नगरपालिका द्वारा कोई कमी नही रखी जाएगी।

सनातन धर्म के अजय पाल सिंह ने कहा कि सनातन धर्म द्वारा ज्ञापन देकर अवगत कराया था कि बाली की श्मशान भूमि में लकडियों को रखने के लिये टीन शेड बनाया जाए ताकि लकड़ी वहाँ खराब नही हो इस श्मशान भूमि को सुंदर बनाने में युवा टीमके प्रवीण प्रजापति को भी धन्यवाद किया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA