ठंडी बेरी के दस ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि केसाराम गरासिया की समजाइस पर लगवाया कोरोना वेक्सीन टिका

PALI SIROHI ONLINE

ठंडी बेरी के दस ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि केसाराम गरासिया की समजाइस पर लगवाया कोरोना वेक्सीन टिका।

पाली जिला कलेक्टर अंशदीप और बाली उपखण्ड अधिकारी कन्हैया लाल मीणा और बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया के निर्देशन में ठण्डी बेरी ग्राम पंचायत सरपंच रिंकु देवी गरासिया और ग्राम विकास अधिकारी रतन लाल गाडरी और सरपंच प्रतिनिधि केसाराम गरासिया कोरोना कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ आदिवासी गरासिया समाज के युवाओ बुजुर्गो को कोरोना वेक्सीन सुरक्षित और उसके फायदों को लेकर नियमित आदिवासियों को जागरूक करने के चलते आज आदिवासियों में कोरोना टिका लगवाने के प्रति आज जागरूकता दिखी। और आज सरपंच प्रतिनिधि केसाराम गरासिया की संमजाइस पर करीबन दस आदिवासी गरासिया जाती के ग्रामीणों ने वेक्सीन टिका करण स्थल नाना आकर कोरोना वेक्सीन टिका लगवाया।

थावराराम पुञ सोनाजी। गरासिया ठणडीबेरी,सोमाराम पुत्र जगा राम गरासिया बोथारा,केसाराम गरासिया ठण्डी बेरी,काला पुत्र मानाराम गरासिया,सोहन बोथारा ठण्डी बेरी,कपुराराम पुत्र रूपाराम,सहित दस लोगो ने कोरोना वेक्सीन टिका लगवाया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA