सुमेरपुर विधायक ने बांगड़ अस्पताल मे दस लाख रुपये के ऑक्सीजन सिलेण्डर सुपुर्द किये

PALI SIROHI ONLINE

सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने पाली बांगड़ हॉस्पिटल का पिछले दिनों निरिक्षण किया था निरिक्षण के दौरान स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी व सिलेण्डर की कमी बताई थी जिस पर विधायक ने उसी दिन 10 लाख के ऑक्सीजन सिलेण्डर देने की घोषणा की थी | अपनी घोषणा अनुसार सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने आज पाली जिला के बांगड़ अस्पताल में अपने विधायक कोष से दस लाख रुपये के ऑक्सीजन सिलेण्डर पाली विधायक ज्ञानचन्द पारख, भाजपा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र बोहरा,

पाली प्रधान मोहिनी देवी पुखराज पटेल, पाली चेयरमैन रेखा भाटी की उपस्थिति में बांगड़ हॉस्पिटल प्रशासन को सुपुर्द किये | कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुये सुमेरपुर विधायक ने पूर्व में सुमेरपुर राजकीय चिकित्सालय में भी पांच लाख के ऑक्सीजन सिलेण्डर दिये थे और दस लाख रुपये की राशि ऑक्सीजन प्लांट व 12 लाख सुमेरपुर CHC में डिजिटल एक्स-रे मशीन हेतु अनुशंषा की थी | इसी क्रम में आज सुमेरपुर विधायक ने विधायक कोष से दस लाख के ऑक्सीजन सिलेण्डर पाली विधायक ज्ञानचन्द पारख के साथ बांगड़ अस्पताल में पी.एम.ओ को भेंट किये | उन्होनें कहाँ कि इससे सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ – साथ जिले भर से आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी और अगर भविष्य में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना होती हैं तो मेडिकल सुविधा को मजबूती मिलेगी | उन्होनें यहं भी कहां कि ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी मरीज की जान नहीं जाये ऐसा सभी का प्रयास हैं और हम सब मिलकर हर सम्भव प्रयास करके इसकी पूरी व्यवस्था की जायेगी |

पाली के सेवा भावी विधायक ज्ञानचन्द पारख ने भी कहाँ कि ऑक्सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता से मरीजों को राहत मिलेगी जिला स्तर का अस्पताल होने से आमजन को बेहतर सुविधा मिल सकेगी और भी कोई सुविधा उपलब्ध करवानी होगी तो हम हमेशा तत्पर हैं |

इस अवसर पर बांगड़ अस्पताल पी.एम.ओ डॉ. आर. सी. अरोड़ा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा, नगर परिषद चेयरमैन रेखा भाटी, सांसद प्रतिनिधि राकेश भाटी, पाली प्रधान मोहिनी पुखराज पटेल, डी.आर. चौधरी निजी सहायक सांसद पाली, भंवर चौधरी किसान केसरी, पुखराज पटेल, महावीर सिंह टेवाली जिला मंत्री भाजपा, गुन्दोज मण्डल अध्यक्ष गणेश पटेल, हेमावास मण्डल अध्यक्ष वोराराम सिरवी, खौड मण्डल अध्यक्ष हुकम सिंह खरोकड़ा, आईटी जिला संयोजक मुकेश गंवरिया जिला सह संयोजक इन्दर राव, जिला सह संयोजक आशीष तिवारी, सरपंच संघ अध्यक्ष दिलीप सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष उम्मेद सिंह डेन्डा, जब्बर सिंह खैरवा, मोहन पटेल सरपंच,पंचायत समिति सदस्य रामलाल, गिरधारी सिंह राजपुरोहित,चैन सिंह कुरना एडवोकेट, कुपाराम सिरवी, बाबुलाल कुमावत सहित कार्यकर्त्ता मौजूद रहें ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA