
PALI SIROHI ONLINE
संदीप दवे की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत भाटून्द सरपंच लासी देवी देवासी द्वारा कोरोना कोर कमेटी पीईईओ कविता गहलोत को कोरोना के चलते उपयोगी ओक्सिमीटर एवम डिजिटल थर्मामीटर ,मास्क,
सेनेटाइज,सुपुर्द किये।
ग्राम पंचायत भाटून्द सरपंच लासी देवी देवासी ने कहा की कोरोना कोर कमेटी सर्वे दल द्वारा नियमित कोरोना गाइड लाइन पालना के लिए कार्य किया जा रहा है। कोरोना कोर कमेटी द्वारा सर्वे निरीक्षण पालना करवाने के दौरान उनके काम आने वाली उपयोगी सामग्री भाटून्द पी ई ई ओ कविता गेहलोत को ओक्सी मीटर, डिजिटल थर्मामीटर, सेनेटाइजर, मास्क प्रदान किए।

इस दौरान व्याख्याता मूलाराम परिहार , समाज सेवी मालाराम देवासी, वार्डपंच प्रकाश कुमार गर्ग, रामेश्वरजी, ललित दवे , महेंद्र कुमार, प्रवीण जानी, मुकेश कुमार, निलेश त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
पीईईओ कविता गहलोत ने सरपंच लासी देवी देवासी से गांव में करवाये गए सेनेटाइज छिड़काव की जानकारी ली और कहा कोविड गाइड लाइन की पालना के लिए निरन्तर ग्राम पंचायत और कोरोना कोर कमेटी द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे है जिसमे ग्रामीणों युवाओ और स्थानीय समाज सेवको वार्ड पंचो का भी सहयोग मिल रहा है।

तीन महिला मातृ शक्ति एक अधिकारी तो दो जनप्रतिनिधि

अजीब का संयोग है बाली उपखण्ड भाटून्द गाँव में 3 मातृ शक्ति महिला अपने अपने पदों पर रहते हुए कोरोना से ग्रामीणों को बचाव कार्य कर रही है। एक महिला कविता गहलोत अधिकारी ग्राम कोरोना कोर कमेटी मे पी ई ई ओ प्रधानाचार्य के पद पर दूसरी महिला मातृ शक्ति लासी देवी देवासी सरपंच पद पर, तीसरी रिंकु देवी उप सरपंच गाँव में वार्ड पंचो ग्रामीणों के सहयोग से हर संभव कार्य को ततपर है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA