माता की स्मृति में बेटा – बेटी ने दिया 21 हजार का चेक , समिति ने जताया आभार

PALI SIROHI ONLINE

रितेश अग्रवाल , फालना

खुडाला फालना के  नगरपालिका के आगे चौधरी वस्त्र भंडार वाली गली मैं रहने वाले अशोक बंसल पूर्व बैंक मैनेजर पी.सी.सी.बी. फालना की धर्मपत्नी सुषमा अग्रवाल का निधन गुरुवार को हो गया था उनकी स्मृति में उनकी बेटी नमिता बंसल ओर बेटे मयंक बंसल ने प्रेरक गिरीश अग्रवाल के मार्फ़त हिन्दू सेवा समिति को 21 हजार की सहायता राशि चेक के माध्यम से गरीब व असहाय लोगो की सहायता हेतु समिति के कोषाध्यक्ष अमित मेहता को सुपर्द किया ।

इस दौरान देवेंद्र सिद्धावत , रितेश अग्रवाल, कल्पेश शर्मा, कुणाल पंवार, ललित मालवीय , लविश कुमावत , पंकज दरियानी , नीलेश हरवानी , भरत मेवाड़ा, साहिल जैन, नरसिंह पूरी , जगदीश लखारा आदि कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर अग्रवाल परिवार का आभार जताया ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA