
PALI SIROHI ONLINE
पौधा रोपण भारतीय संस्कृति का हिस्सा एक व्यक्ति एक पौधा मिशन
बाली उपखंड समीपवर्ती बोतरीया माताजी जोड परिसर मोहिनी एकादशी के अवसर अलसुबह एक व्यक्ति एक पौधा मिशन टीम पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज के नेतृत्व में पहुंची ,
पौधा मिशन द्वारा बोतरीया माताजी मंदिर व उसके आसपास की पर्यावरण के दृष्टि कोण वन्य जीवो के आवास के लिए पेड पौधो की आवश्यकता महसूस की
बाली के वाइल्ड लाईफ रेस्कयूर दिलीप सैन व समाज सेवी छगनलाल सैन ने पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज से पौधा लगाने का आग्रह किया। तुरंत प्रभाव से एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के बैनर तले कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मंदिर परिसर में राष्ट्रीय पेड बरगद का रोपित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया,जो पशु पक्षियों के आवास के लिए सर्वश्रेष्ठ है वनस्पति ही जीवन का नारा दिया,

कार्यक्रम में समाज सेवी कनुराज मिस्त्री ने बताया कि ,आक्सीजन की कमी को देखते हुए बरगद , पीपल, गुलर, नीम के पौधे अधिक से अधिक लगाये वही युवाओं साथियों से पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत शिवगंज ने अपील की जन्मभूमि, पुण्यतिथि, शादी की साल गिरह पर एक पौधा जरूर लगाये, पौधा रोपण भारतीय संस्कृति का हिस्सा है
कार्यक्रम में समाज सेवी नेन सिंह पेरवा, एक व्यक्ति एक पौधा मिशन पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, पुरण कुमावत,वाइल्ड लाईफ रेस्कयूर दिलीप सैन, कनुराज मिस्त्री, छगनलाल सैन,नेन सिंह पेरवा उपस्थित रहे
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA