
PALI SIROHI ONLINE
मोकमपुरा गाँव मे कोरोना कोर कमेठी की बैठक का आयोजन हुआ जिसमे ग्राम पंचायत सरपंच रजनी कंवर द्वारा पी ई ई ओ बाबूलाल गर्ग को ऑक्सीमीटर और कोरोना बचाव उपयोग सामग्री सुपुर्द की गई।

पीईईओ बाबूलाल द्वारा सरपंच रजनी कँवर भवानी सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैठक मे ही ग्राम पंचायत के सभी गावों के प्रधानाचार्य को सामग्री वितरित कर दि। बैठक मे सरपंच रजनी कँवर भवानी सिंह सहित चुनी लाल, धानदा गोरा दान बमनिया, प्रवीण कुमार माताजीवाडा, मोहन सिंह ,पुखराज मोकमपुरा ,उपस्थिति थे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA