कांग्रेस नेता सुकरलाई ने कुलथाना, धींगाना, वायद, जेतपुर, रोहट का दौरा किया

PALI SIROHI ONLINE

आमीन डायर की रिपोर्ट

कांग्रेस नेता महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई ने मंगलवार को कुलथाना, धींगाना, वायद, जेतपुर, रोहट का दौरा कर कोरोना निगरानी समिति के सदस्यों एवम जनप्रतिनिधियों से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगो को मास्क पहनने, भीड़ नही करने एवं वेक्सीनेशन के लिए आमजन को प्रेरित करने का आव्हान किया।

इस दौरान कुलथाना पी ई ई ओ कमला भाटिया की सूचना पर उन्होंने बाहर से मजदूरी करने आये जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।

इस अवसर पर कुलथाना में पी ई ई ओ कमला भाटिया, जे ई टी दल सदस्य एवं प्रधानाध्यापक रामप्रसाद पुनायता, सरपंच प्रतिनिधि अमराराम मेघवाल, पार्षद अमीन अली रंगरेज़, समाजसेवी अर्जुनसिंह धींगाना, ग्रामसेवक कोजाराम, अध्यापक पुरषोत्तम , वायद में बाबूसिंह राजपुरोहित, जेतपुर में पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मणराम भूरिया, सरपंच प्रकाश मेघवाल, समाजसेवी अर्जुनसिंह राजपुरोहित, ग्रामसेवक लालाराम प्रजापत, किशनदान मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA