बाली में श्री सनातन धर्म मंडल अध्यक्ष ने शमशान भूमि के विकास एवं साफ सफाई को लेकर ज्ञापन दिया

PALI SIROHI ONLINE

सोहन पालीवाल की रिपोर्ट

बाली में नदी के किनारे पर सनातन धर्म मंडल के अध्यक्ष अजय पाल सिंह जोधा ने आज बाली नगर पालिका के अधिसाषी अधिकारी लजपाल सिंह सोढा को ज्ञापन देकर बाली नदी स्तिथ शमशान भूमि का समतली करण करवाया जाए तथा कांटेदार झाड़ियां

निकलवाई जाए श्मशान भूमि में पानी की व्यवस्था हेतु मोटर लगवाई जाए तथा टंकी बनवाने का श्रम करावे इसके साथ ही शमशान भूमि की नपाई करवा कर बाकी रही हुई चार दीवार बनाने की व्यवस्था कराने व सूखी लकड़ी स्टोर करने के लिए एक टिन सेट बनवाने व करोना काल को देखते हुए इस परिसर को सैनिटाइजर करवाने का ज्ञापन दिया।

ज्ञापन मिलते ही बाली नगर पालिका के अधिसाषी अधिकारी लजपाल सिंह सोढा ने ज्ञापन के बाद शमशान घाट की व्यवस्थाओ को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA