
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी की रिपोर्ट
पाली जिला कलेक्टर अंशदीप और जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत रहे बाली बेडा दौरे पर।

पाली जिला कलेक्टर अंशदीप और जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के बाली पहुचने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार सोनी ने अगवानी की और कोरोना जागरूकता और वेक्सीन लगवाने को लेकर आमजन को ज्यादा से ज्यादा प्रेरिरत जागरूक करने को लेकर बेडा पुलिस चौकी में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियो की बैठक लेकर क्षेत्र में कोरोना जागरूकता और बचाव के कार्यो से अवगत हुए और कोरोना वेक्सीन को लेकर किसी प्रकार की अफवाह फेलाने वालो पर नजर रखते हुए ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के लिए आमजन को जागरूक करने पर चर्चा की।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सोनी,कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी कन्हैयालाल मीणा,डीएसपी रजत विश्नोई नाना थानाधिकारी पुखराज जणवा चौधरी,बेडा चौकी प्रभारी दौलत सिंह, सामता राम गरासिया प्रधान प्रतिनिधि बाली,महावीर सिंह चौहान उप प्रधान बाली, जिला परिषद सदस्य और बेडा सरपंच प्रतिनिधि जयंती लाल मीणा,दीपाराम गरासिया भीमाना सरपंच प्रतिनिधि , रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया,बेडा व्यापार मंडल के वरिस्ठ हिरा राम घांची,कैसा राम गरासिया सरपंच ठडिबेरी, तोलाराम सरपंच कोयलवाव, करण देवासी सरपंच प्रतिनिधि दुदनी, मालाराम देवासी समाज सेवक भाटून्द,मदन लाल गरासिया सरपंच नाडिया, पुलिस हेड कास्टेबल अशोक कुमार,बेडा पुलिस जवान सुमेर बेनीवाल,बीरबल,भरत कुमार सहित कहि जनप्रतिनिधि समाज सेवक मौजूद रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA