एक सदग्रहस्थ परिवार की ओर से हो रही निशुल्क भोजन सेवा

रितेश अग्रवाल ,फालना

खुडाला फालना में जो भी कोरोना मरीज है या उसका पूरा परिवार कोरोना से पीड़ित है एवं जरूरत मंद है और कोई मरीज हॉस्पिटल में भर्ती है जिनके भोजन की कोई व्यवस्था नही हो रही है ऐसे मरीजों और जरूरत मन्दो के भोजन की नि शुल्क व्यवस्था एक सदग्रहस्थ परिवार संभव जैन और अमित मेहता की प्रेरणा से निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है इस ने कार्य की खुडाला फालना के नगरवासीयो मैं बहुत सराहना की ।

इस व्यवस्था को वितरण करने में हिंदू सेवा समिति के रितेश अग्रवाल ,नीलेश हरवानी पंकज दरियानी, कुणाल पंवार देवेंद्र सिद्धावत, ललित मालविय ,आदि लोगों का सहयोग मिल रहा है

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA