भिटवाडा सरपंच द्वारा सयुक्त प्रवर्तन दल को ऑक्सीमीटर एवं डिजिटल थमामिटर भेट किये

PALI SIROHI ONLINE

भिटवाडा सरपंच द्वारा सयुक्त प्रवर्तन दल को ऑक्सीमीटर एवं डिजिटल थमामिटर दिये,कोर कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन।

बाली। ग्राम पंचायत भिटवाडा द्वारा सयुक्त प्रवर्तन दल को ग्राम भिटवाडा और दातीवाडा के कोरोना सर्वे दल हेतु ऑक्सीमीटर एवं डिजिटल थर्मोमिटर भेट किये। सरपंच महेंद्र प्रताप सिह राजावत द्वारा सयुक्त प्रवर्तन दल के प्रभारी गजेंद्र टेलर को ऑक्सीमीटर एवं डिजिटल थर्मोमिटर, सेनेटाईजर, मास्क दिए ताकि कोरोना सर्वे दल को इस महामारी मे सहायता मिल सके।

इस दोरान बी एल ओ नरेश कुमार, राडा राम, रमेश कुमार, अमित कुमार, भरत ओझा, मेल नर्स लक्ष्मण सिह, दलवीर सिह, मेघाराम, एल एस ए हिम्मत सिह भाटी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नीता सिंदल, पवन कुमारी, जगदीश गर्ग, हीरा राम सहित दल के सदश्य मौजूद थे।

इस दोरान कोर कमेटी की बैठक का आयोजन कर कोरोना बचाव पर चर्चा की गई एवं गाँव मे हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवाने का निर्णय लिया गया एवं लोगो को जागरूक करने हेतु माइक घुमाकर जनता को घरों मे रहने, मास्क पहनने एवं गाइड लाइन की पालना करने की हिदायत दी गई।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA