बिसलपुर में सांप का रेस्क्यू कर, जंगल मैं छोड़ा

PALI SIROHI ONLINE

बीसलपुर गाँव मैं देर रात सांप आने सै भगदड़ मच गयी, ग्रामीणोे ने इसकी सुचना “जवाई वाइल्डलाइफ कंज़र्वेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट” क़े रेस्क्यू दल को दी, दल सदस्य राजूसिंह चौहान, दिनेश देवासी, रोहित आगलेचा आदि मोके पर पहुँचे और वहा देखा तोह सांप घर क़े बाहरी और बैठा हुआ था,

रेस्क्यू दल ने कुछ मिनटों मैं ही सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया, इन्होने बताया कि सांप चेकेरेड किलबैक प्रजाति का बिना जहर कर सांप था, जिसे स्थानीय लोग पानी वाला सांप के नाम सै पहचानते है, सांप की लम्बाई साढ़े तीन फ़ीट थी, जिसे पुन पानी वाले छेत्र ( तालाब ) मैं छोड़ दिया,

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA