आदिवासी क्षेत्र की उप तहसील नाना के विभिन्न गांवों की सर्वे टीमों को बीमार ग्रामीणो का ऑक्सीजन लेवल जांच करने हेतु उपलब्ध करवाएं 200 ऑक्सीमीटर

PALI SIROHI ONLINE

रितेश अग्रवाल, फालना

सफलता की कहानी

23 मई/ बाली: पाली जिले के बाली उपखंड के कार्यवाहक उपखंड अधिकारी श्री कन्हैया लाल मीणा की प्रेरणा से श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल संस्थान बाली, श्री वैष्णो देवी माता मंडल, श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई एवं मारवाड़ एकता परिषद के संयुक्त सहयोग से आदिवासी उप तहसील नाना के पादरला, भाटून, बीजापुर, भनदर, चामुंडेरी, लुदाणा, नाना इत्यादि विभिन्न गांवों मे कार्यरत कोविड सर्वे टीम के लिए कोर कमेटी के अध्यक्ष के माध्यम से उपखंड अधिकारी श्री कन्हैया लाल मीणा एवं संस्थान के संयोजक, श्री नरेंद्र परमार, नायब तहसीलदार श्री नरेंद्र चौहान, डॉक्टर राजेश एवं विभिन्न गाँव के सरपंच गण के सानिध्य में 200 ऑक्सीमीटर, काढा, मास्क, स्ट्रीमर एवं एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेट की गयी|

उपखंड अधिकारी श्री कन्हैया लाल मीणा ने बताया कि कोराना महामारी की दूसरी लहर ने इस बार गांव, ढाणियों को भी संक्रमण से अछूता नहीं छोड़ा है| ऐसी विषम परिस्थितियों में ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए कार्यरत सर्वे टीम के द्वारा घर-घर जाकर कोविड उचित व्यवहार के लिए जागरूक करने के साथ सर्दी, खासी, बुखार ग्रसित रोगियों को सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए मेडिकल किट वितरण किए जा रहे हैं|

श्री मीणा ने बताया कि सर्वे टीम को भामाशाह श्री नरेंद्र परमार द्वारा ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाने से आई.एल.आई ग्रसित रोगियों का ऑक्सीजन लेवल समय-समय पर घर पर ही जांच करने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी जिससे यदि किसी का ऑक्सीजन लेवल कम आ रहा है, तो उस व्यक्ति को चिन्हित कर शीघ्र ही अस्पताल अथवा कोविड केयर सेंटर भेजने में आसानी रहेगी|

भामाशाह श्री नरेंद्र परमार ने बताया कि चामुंडेरी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उपलब्ध करवाने से चामुंडेरी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कोराना की भयंकर महामारी में ऑक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज की सांसो की डोर टूटने से बचाया जा सकेगा|

विभिन्न गांवों में ऑक्सीमीटर इत्यादि सामग्री के वितरण के दौरान कोर कमेटी के अध्यक्ष एवं पीईईओ पादरला गांव के श्री हरिओम वशिष्ठ,भाटुन गांव के श्रीमती कविता गहलोत, बेड़ा के श्री भगवान सिंह राणावत, बीजापुर के श्री किशोर परमार,मदन मेघवाल, सुरेश रावल,
देवी सिंह, सूरज सिंह, रंजीत मालवीय, दिनेश मीणा, विक्रम सिंह, देवाराम सिसोदिया, केसाराम, रमेश वर्मा, ललित वैष्णव इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे|

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA