
PALI SIROHI ONLINE
गणपत पटेल को पाली क्षेत्र की ज़िम्मेदारी
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुन्दन की प्रेरणा से एनएसयूआई राजस्थान के प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंधू तथा प्रदेशाअध्यक्ष अभिषेक चौधरी के निर्देशानुशार एनएसयूआई राजस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एनएसयूआई प्रदेशसचिव व राजकीय बाँगड़ महाविद्यालय पाली के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गणपत पटेल के नेतृत्व में पाली में कुछ सदस्यों को विधानसभा अनुसार ग्रामीणों को कोरोना संकट से बचाने,

उनको महामारी के प्रति जागरूक करने तथा राहत सामग्री प्रदान करने के उद्देश्य से विधानसभा वार ज़िम्मेदारी दी गई है ।गणपतपटेल ने कहा की एनएसयूआई कार्यकर्ता ज़्यादा से ज़्यादा गाँवों में जाकर ग्रामीणों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करेंगे ताकि इस संकट के दौर को जल्द ख़त्म किया जा सके । गणपत पटेल ने शीष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा की सौंपी गई ज़िम्मेदारी तथा अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे व ज़्यादा से ज़्यादा ज़रूरतमंदो की मदद करेंगे । गणपत पटेल को ज़िम्मेदारी मिलने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बधाई दी व सभी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल रहा ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA