विधायक ने ऑक्सीजन प्लांट हेतु विधायक कोष से 10 लाख रुपये देने की अनुशंषा की

PALI SIROHI ONLINE

सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में फैली कोरोना महामारी में पॉजिटिव मरीजों की बढती संख्या, बढती मृत्यु दर, हॉस्पिटलों में बेडो की कमी, क्षेत्र के हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मृत्यु होने, हॉस्पिटलों में टेस्टिंग कीट उपलब्ध नहीं होने, सुमेरपुर CHC में कोविड सेन्टर खोलने सहित क्षेत्र की समस्याओं की ओर राज्य सरकार व जिला कलेक्टर पाली का ध्यान बार – बार विधायक जोराराम कुमावत ने आकर्षित कर इन समस्याओं का समाधान करने की मांग की।

जिससे इस भयंकर महामारी में आमजन व पीड़ित को राहत मिल सकें व सही समय पर ऑक्सीजन व अन्य सुविधाएँ मिल सकें व मरीजो की जान बचाई जा सके पिछले दिनों सुमेरपुर क्षेत्र में सैकड़ों मौते कोरोना की महामारी से हो चुकी हैं विधायक की मांग पर जिला कलेक्टर ने सुमेरपुर CHC में 20 बेड का कोविड सेंटर शुरू कर दिया व राज्य सरकार के स्वायत शासन विभाग द्वारा नगर पालिका सुमेरपुर को ऑक्सीजन सिलेण्डर रिफिल करने का प्लांट लगाने की स्वीकृति दी हैं जिसमें 55 लाख की लागत आयेगी ऑक्सीजन प्लांट पर लगने वाला बजट नगर पालिका वहन करेगी।

इस प्लांट से प्रतिदिन 75 सिलेण्डर का उत्पादन होगा यह ऑक्सीजन प्लांट सुमेरपुर CHC से सीधा जुड़ा होगा जिससे सुमेरपुर CHC में ऑक्सीजन की सुचारू रूप से सप्लाई हो सकेगी व अन्य सरकारी हॉस्पिटलों में भी ऑक्सीजन सप्लाई होगी |


इस ऑक्सीजन प्लांट हेतु विधायक जोराराम कुमावत ने विधायक कोष से 10 लाख रुपये की अनुशंषा जिला कलेक्टर अंशदीप को की हैं।

उन्होनें जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर इस ऑक्सीजन प्लांट का कार्य शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया हैं | जिससे कोरोना से हो रही मौतो से मरीजों को बचाया जा सके।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA