
PALI SIROHI ONLINE
जसवंतपुरा में विधायक नारायण सिंह देवल के आग्रह पर भामाशाहों ने 5 ऑक्सीजन सिलेण्डर सहित सहित कोरोना उपचार किट भेंट कीए।
गांव चिली मुडतरा निवासी भामाशाह एवं भाजपा की पंचायत समिति सदस्य अंजू पुत्री मुपाजी प्रजापत द्वारा 2 ऑक्सीजन सिलेण्डर मय सम्पूर्ण किट, ग्रामवासी चिली मुडातरा द्वारा

2 ऑक्सीजन सिलेण्डर मय सम्पूर्ण किट एवं 1 ऑक्सीजन सिलेण्डर मय सम्पूर्ण किट दिलीप पुत्र शंकर जी प्रजापत द्वारा जसवन्तपुरा सीएचसी को भेंट किए गए।
इस अवसर पर भाजपा जसवन्तपुरा मण्डल अध्यक्ष दौलत सिंह कलापुरा, ताराचंद पुरोहित, रामसिंह जीतपुरा, जसवंत प्रजापत, फूलचन्द खण्डेलवाल, देवाराम प्रजापत, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिलीप सिंह, तहसीलदार जसवन्तपुरा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA