अवैध शराब की तस्करी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

रानीवाड़ा एवं करड़ा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मौखातरा निवासी रघुनाथराम पुत्र पुखराज विश्नोई के घर के पास से देशी व अंग्रेजी शराब के कुल 25 कार्टुन मौके से जब्त किये गये थे, उक्त प्रकरण में आरोपी रघुनाथराम कार से अवैध शराब के कार्टुन नीचे उतार रहा था, रानीवाड़ा एसआई चुन्नीलाल मय टीम ने शराब बरामदगी करने का प्रयास किया तो आरोपी रघुनाथराम पुत्र पुखराज, नरेश पुत्र रघुनाथराम, मांगी पत्नी रघुनाथराम, कमला पत्नी लालाराम, उर्मिला पुत्री लालाराम, धापु पुत्री लालाराम, ओमप्रकाश पुत्र रघुनाथराम हाथों में लाठियां व धारियें लेकर महिलाओं को आगे कर शराब बरामदगी का विरोध कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की, जिससे आरोपी रघुनाथराम स्विफ्ट कार लेकर मौके से फरार होने में सफल रहा। करड़ा पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

प्रकरण में मुख्य आरोपी रघुनाथराम को दस्तयाब कर अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार नम्बर जीजे 02 एसी 9557 को जब्त किया गया। पूरे प्रकरण की जांच सांचौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह द्वारा की जा रही है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA