
PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान में एक बार फिर से मौसम बदलेगा. कल से पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदलेगा. 23 मई तक मेघ गर्जन-आंधी चलने के आसार मरुधरा में एक बार फिर से मौसम बदलने के आसार हैं. चक्रवाती तूफान के बाद एक बार फिर तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है. लगातार मौसम बदलने से प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से जरूर राहत मिल सकेगी.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आगामी तीन दिनों के दौरान पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के भागों में थंडरस्टॉर्म के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में तीव्र थंडरस्टॉर्म, अचानक तेज हवाएं या धूल भरी आंधी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की आज से 23 मई के दौरान चलने की प्रबल संभावना है. जयपुर-भरतपुर संभाग में होगी बारिश. जयपुर-भरतपुर संभाग में भी आगामी तीन दिन थंडरस्टॉर्म अचानक तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA