
PALI SIROHI ONLINE
मदनलाल गहलोत
सुमेरपुर उपखंड के बलूपुरा विघालय में शनिवार को कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक पीईईओ कान सिंह परमार के सानिध्य में आयोजित हुई, बैठक में लॉक डाऊंड के दौरान दुकानदारों व ग्रामीणों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए निर्देशित किया गया।
11बजे दूकान बंद करवाना। 2.सोशल डिस्टेंस रखवाना। 3.मास्क हेतु पाबंद करना। 4.सामाजिक कार्यक्रम पर पाबंद करना। 5.डोर टू डोर सव॓॔ की रिपोर्ट भेजना।
- कोविड-19 टीकाकरण लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित करना
7 ग्रामीणों से मास्क लगाने, बार बार हाथों को धोने व सोशल डिस्टेसिंग पालना करने व वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने को कहा,
JET सदस्य भोजराज, दरगा राम मीणा,शंकर लाल मीणा ) ,ACTs ( भंवर लाल मीणा, मनोज कुमार आर्य, अंकित विश्नोई, नारायण लाल गहलोत) , भगवत सिंह कृषि पर्यवेक्षक , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,आशा (बलुपुरा व नया बलुपुरा) मौजूद थे
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA