पाली सांसद चौधरी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से की मुलाकात कर रखी मांग

Pali sirohi online

रितेश अग्रवाल ,फालना


अपने संसदीय क्षेत्र में दो नए आक्सीजन प्लांटों सहित ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर व डीआरडीओ द्वारा बनाई गई 2डीजी दवा उपलब्ध करवाने की मांग की


ब्लैक फंग्स से निपटने हेतु दवाईयां व इंजेक्शन का एम्स संस्थान को सीधे आवंटित करने का किया अनुरोध, राज्य सरकार द्वारा त्वरीत व सही वितरण नहीं किये जाने की बात कही
एम्स जोधपुर के तत्वाधान में सेन्टर फॉर रूरल हेल्थ की स्थापना संसदीय क्षेत्र पाली में जोधपुर-नागौर रोड़ पर करने की मांग की
नई दिल्ली/जोधपुर/पाली। पाली सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्र स्वास्थ्य मंत्री श्री हर्षवर्धन से मुलाकत कर संसदीय क्षेत्र में कोरोना महामारी के मद्देनजर चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के संबंध में बात कहीं। इस मुलाकात ने सांसद चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र पाली में पाली में दो नए आक्सीजन प्लांटों सहित ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर व डीआरडीओ द्वारा बनाई गई 2डीजी दवा उपलब्ध करवाने की मांग सम्बन्ध पत्र भी सौंपे। पत्रों में सांसद चौधरी ने बताया कि संसदीय क्षेत्र पाली क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा एवं अरावली क्षेत्र होने के कारण दुर्गम है। पाली के प्रवासी पूरे देश भर में बसे है, जो कि कोविड-19 महामारी के कारण वापिस अपने गृह स्थान लौटे हैं। इन प्रवासियों के घर वापस लौटने के साथ-साथ कोविड़-19 की दूसरी लहर का संसदीय क्षेत्र पर अत्याधिक बुरा प्रभाव पड़ा है। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण अस्पताल सुविधाए इतनी अच्छी नहीं है, लोग ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। संसदीय क्षेत्र में ऑक्सीजन को कमी को दूर करने के लिए केन्द्रीय मंत्री के समक्ष सांसद ने सोजत व पाली में क्रमशः 1000 व 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन पैदा करने वाले संयत्र स्थापित करने की मांग की। इसके अतिरिक्त सांसद चौधरी ने पाली संसदीय क्षेत्र के 31 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 97 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों हेतु 200 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध करवाने का भी अनुरोध किया।
2डीजी दवा के वितरण का किया अनुरोध: सांसद चौधरी ने पश्चिमी राजस्थान के दुर्गम क्षेत्र में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डी.आर.डी.ओ.) द्वारा निर्मित 2डीजी दवा की महत्वता के बारे में बताते हुए कहा कि 2डीजी दवा से कोरोना उपचार काफी आसान है, जिससे प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों के माध्यम् से भी असानी से रोगियों के इलाज हेतु काम में लिया जा सकता है तथा इसकी उपलब्धता पाली लोकसभा क्षेत्र में करवाने की भी मांग की।
वहीं सांस चौधरी ने राजस्थान प्रदेश में तेजी से फैल रही ब्लैक फंग्स बीमारी से निपटने के लिए राजस्थान कांग्रेस सरकार द्वारा जरूरी दवाइयों व इंजेक्शन के त्वरित एवं आवश्यकतानुसार सही ढ़ंग से वितरण नहीं करने की बात कहीं। सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री से केन्द्र से सीधे ही एम्स जैसे महत्वपूर्ण संस्थान को इंजेक्शन एवं दवाईयों को आवंटित करने का अनुरोध किया।

इसके अतिरक्ति सांसद चौधरी ने संसदीय क्षेत्र पाली ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था की भारी कमी के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी अनेक परेशानियों का सामना करने की बात कहते हुए एम्स जोधपुर द्वारा व्यापक ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा परियोजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सेन्टर फॉर रूरल हेल्थ जोधपुर-नागौर रोड पर स्थापित करने का अनुरोध किया। भारतीय जनता पार्टी जिला प्रवक्ता तिलोकराम चौधरी

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA