
PALI SIROHI ONLINE
वरिस्ठ पत्रकार किशोर सिंह देवड़ा
सरुपगंज (सिरोही)
उधार रकम लेकर दूसरे के चेक पर खुद के हस्ताक्षर कर फर्जी चेक देने वाला आरोपी गिरफ्तार।
शिवगंज थाना क्षेत्र के कान्हा कोलर गांव निवासी नेनाराम पुत्र हीराराम कीर को मकावल से किया गिरफ्तार।
सरुपगंज निवासी शंभूकुमार झा ने दर्ज करवाया था धोखाधड़ी का प्रकरण।
नेनाराम कीर ने आवश्यकता बता कर शंभूकुमार झा से अलग।
अलग समय में करीब डेढ़ लाख रुपए लिए थे उधार।
विश्वास जीतने के लिए ₹100 के स्टांप पर यह बात भी दी थी लिखकर ।
उधार की रकम मांगने पर रिश्तेदार राजू कीर के खाते का चैक पर खुद के हस्ताक्षर करके दिए थे शंभूकुमार झा को
बैंक में चैक लगाने पर हो गया था बाउंस।
गिरफ्तार आरोपी नेनाराम को न्यायालय में पेश जहां से 1 दिन के पुलिस रिमांड पर रखकर किया जा रहा है अनुसंधान।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA