प्रदेश में वकील मंडल के तर्ज पर पंचायत समिति पंचायतो के कार्मिको के परिजनो के भी कोरोना वेक्सीन लगवाने की अनुमति की मांग उठी

PALI SIROHI ONLINE

प्रदेश मे वकील मंडल और उनके परिवार जनो का टिकाकरंन हो रहा है प्रशासन ने बहुत अच्छी पहल की , पहली बार परिवार के बारे मे भी प्रशासन ने चिंता तो की। वर्तमान मे सभी विभाग बंद है लेकिन अति आवश्यक विभाग आज भी खुले है और कार्मिक कार्यालय भी आ रहे है जिनका लगभग टिकाकरन हो चुका है लेकिन इन विभाग के परिवार को इस महामारी से बचाने हेतु प्रशासन ने सायद अभी तक सोचा नही है, गावो मे JET टीम के सदश्य हो या ग्राम पंचायत के सभी कार्मिक, पंचायत समिति कार्यालय के कार्मिक,

आंगनवाड़ी कार्मिक, चिकित्सा विभाग कार्मिक, पुलिस प्रशासन के कार्मिक सहित कई ऐसे विभाग है जो इस लॉक डाउन मे खुले हुए है और कार्मिक ड्यूटी कर रहे है जो लगभग कई बार बीमार लोगो के बीच और कोरोना पॉजिटिव लोगो के बीच एवं उनके परिवार के पास जाना पड़ता है यही कार्मिक ड्यूटी के बाद अपने घर पर जाते है और परिवार के साथ रहते है, जब तक इनके परिवार को टिकाकरन नही होगा तब तक परिवार पर इस महामारी का खतरा बना रहेगा।पंचायतिराज मंत्रलयिक कर्मचारी संघ बाली ने पूर्व मे भी इसकी मांग की थी।अतः प्रशासन से अनुरोध है की इन सभी कार्मिको के परिवार वालो का भी टिकाकरंन हो।

इस महामारी मे दिन रात जुटे सभी विभाग के कार्मिको के परिवार का टिकाकरंन प्राथमिकता से होना चाइये ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA