
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानो के हित में डीएपी खाद की कीमतों में भारी कमी करने पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सुमेरपुर विधानसभा की जनता की और से आभार जताया | उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के समय देश के अन्नदाता किसान को आर्थिक रूप से सहयोग करने के लिए ऐतिहासिक निर्णय करते हुए डीएपी के कट्टे की कीमत को 2400 रूपए से घटा कर 1200 रूपए कर दिया, जिससे किसानो को इस महामारी में काफी आर्थिक सबल मिलेगा उन्होंने बताया कि डीएपी खाद पर केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी 140 प्रतिशत बढाई गयी, डीएपी पर 500 रूपए प्रति कट्टे के स्थान पर अब 1200 रूपए प्रति कट्टे की सब्सिडी मिलेगी |

इस सब्सिडी के लिए केंद्र सरकार 14775 करोड़ रूपए का अतिरिक्त व्यय वहां करेगी | किसानो के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रतिबद्ध है इसलिए अन्तराष्ट्रीय मूल्यों में बढ़ोतरी के बावजूद केंद्र सरकार ने किसानो को कम दरो पर खाद मुहैया कराने का निर्णय लिया है | इससे पूर्व भी मोदी सरकार ने किसानो को मजबूत करने के लिए अनेक कदम उठाये थे जिनमे देश के लगभग ग्यारह करोड़ किसानो को बीस लाख करोड़ रूपए से अधिक की राशि सीधे किसानो के खाते में जमा करवाई गयी,

ऐसे समय में जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है और सभी की आर्थिक स्थिति कमजोर है तब देश के सबसे बड़े किसान वर्ग को सहायता देकर मोदी सरकार ने किसानो के लिए हितकारी निर्णय लिया है | इसके अलावा मृदा कार्ड बनाना, प्राकृतिक आपदा में 50 प्रतिशत नुकसान से घटाकर 35 प्रतिशत नुकसान पर मुआवजा देने, किसानो को अपनी फसल देश के किसी भी कोने में बिना रोक टोक के उचित दाम पर बेचने, कृषि जिंसो के समर्थन मूल्य बढाने, किसानो की आय दुगुनी करने के अनेक कार्य है | इस निर्णय से क्षेत्र के किसानो में ख़ुशी है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA