
PALI SIROHI ONLINE
दिनेश जोशी की रिपोर्ट
मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के जोजावर CHC पर आज हुआ कोविड 19 केयर सेंटर का शुभारंभ ।
आज राजीव गांधी पुण्यतिथि के अवसर पर जोजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय पर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए covid-19 सेंटर का शुभारम्भ किया गया।
जिसमे विधायक खुशवीर सिंह जोजावर द्वारा 4 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मशीन भेंट कि गई तथा 8 बेडमय सुविधायुक्त एवम तात्कालिक इमरजेंसी में यहा पर कोविड-19 के प्रारम्भिक इलाज यहां पर हो सके।
आईएलआई मरीजों को चिन्हित कर प्रारम्भिक व सामान्य लक्षण वाले मरीजों के इलाज व अन्य व्यवस्थाएं की गई। बेहतर चिकित्सा उपचार करने,निर्धारित मेडिकल किट वितरण और एक्सरे मशीन को खोले गए कोविड केयर सेन्टर का जायज़ा लेकर उचित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस महामारी की विपदा को देखते हुए 10000 मास्क वितरण का एवं पंचायत स्तर पर पीपीई किट वितरण किये गए।
साथ मे उपखण्ड अधिकारी पुष्पाकंवर सिसोदिया, BDO किशनसिंह राठौड़, तहसीलदार रामलाल मीणा, आर.ई. नरपतसिंह,जोजावर पटवारी नरपतसिंह काकलावास,सरपँच प्रतिनिधि राकेश जैन , ग्राम सेवक लवकुमार मीणा एवं उपसरपंच समस्त वार्डपंच गण, RRT टीम, जोजावर CHC प्रभारी श्री डॉ. हेमेंद्रसिंह उदावत व स्टॉफगण एवम ग्रामीणजन के सानिध्य में covid-19 जोजावर CHC पर शुभारम्भ किया गया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA