
PALI SIROHI ONLINE
खेत की जुताई करते समय टेक्टर गिरा कुए में,किसान की दर्दनाक मौत।
पाली जिले के सोजत के चौपड़ा गांव मे खेत की जुताई करते समय टेक्टर कुएं मे गिर गया,जिससे चालक किसान की पानी मे डूबने से मौत हो गई वही टेक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी अनुसार चौपड़ा निवासी शिवराम पूनियां टेक्टर से खेत की जुताई कर रहा था,मेड़ के पास टेक्टर मौड़ने के दौरान संतुलन बिगड़ गया और टेक्टर कुएं मे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।
सुचना पर आस पास के खेतो मे काम कर रहे किसान मौके पर पंहुचै और क्रेन की सहायता से टेक्टर व शव को बाहर निकाला। और राजोला कलां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंहुचे जंहा चिकित्सक ने उसे मृत घौषित कर दिया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA