नया बलूपुरा में कोरोना गाइड लाइन की पालना नजर आई

PALI SIROHI ONLINE

MADAN LAL GAHLOT

सुमेरपुर। बलूपुरा पंचायत के नया बलूपुरा में शंकर लाल मीणा अध्यापक,व बलूपुरा में प्रभारी नेमाराम मीणा, व गलबाराम मीणा,दरगाराम मीणा, बिठिया शिव रतन, राकेशकुमार ,जाणा में दिलीप कुमार ,अखिलेश मुदगल रोजाना पूरी तरह लॉकडाऊंड का पालन कराते नजर आए।

दुकानें और रोजाना गलियों को पूरी तरह लॉक डाऊंड के चलते सूनी नजर आई। लोगों को जागरूक करने के लिए बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकले और कोई जरूरी काम होने से मास्क पहन कर बाहर जाए, धारा 144की पूरी तरह पालना करवाते , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लोगों को जागरूक किया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA