शादी की वर्षगाँठ पर पौधारोपण सहारनीय पहल, अमृत लाल कुमावत

PALI SIROHI ONLINE

शादी की वर्ष गाठ पर पौधा रोपण सहारनीय पहल, अमृत लाल कुमावत

सुमेरपुर उपखंड में आक्सीजन की कमी को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण समर्पित व्यक्तित्व एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत की प्रेरणा से संजय नगर निवासी अमृतलाल कुमावत (वडा पाव) धर्म पत्नी हंजा देवी ने शादी की वर्ष गाठ पर का पौधा रोपित कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया

कार्यक्रम में समाज सेवी अमृत लाल कुमावत ने बताया कि शादी की वर्ष गाठ , जन्मदिन,पुण्यतिथि पर पौधा रोपण की सहारनीय पहल प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा रोपित कर अपने कर्तव्यों का पालन करे , पेड पौधो प्रकृति की अनमोल धरोहर है

पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने बताया की शादी की वर्ष गाठ पर विलुप्त गौरेया के लिए 21 परीडे व 21 पौधे भेट किये उन्हें मोक्षधाम, मंदिर व सार्वजनिक स्थानो पर लगाया जायेगा, उनके निवास पर 70 से अधिक औधषीय व छाया दार लगे हुए, जो उनके प्रकृति प्रेम का उदाहरण है, कोरोना काल में गिलोय, अडुसा, तुलसी, कालमेष औषधीय पौधों लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा , कोरोना में वनस्पतियों का काढा राम बाण औषधी है प्रत्येक व्यक्ति अपनी जीवन शैली में एक पौधा लगाने की पध्दति अपनाये , पौधा मिशन राजेश कुमार मालवीया ने पौधा रोपण कार्यक्रम के लिए कुमावत का आभार व्यक्त किया

इस कार्यक्रम में समाज सेवी मोहनसिंह जोधा, ओटी बाई, वेलाराम राठौड़, अमृत लाल कुमावत – हंजा देवी, मोहनलाल -कान्ता देवी, नाथुलाल-हिरी देवी, भरत कुमार -चुकी देवी,एक व्यक्ति एक पौधा मिशन संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत, राजेश कुमार मालवीया, तरुण कुमावत, पुजा कुमावत, निकील कुमार, भगवानाराम, पारस माली, सुरेश कुमार व भावेश कुमावत परीडे लगाने में सहयोग रहा

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA