संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु उपखंड क्षेत्र पाली में गठित सर्वे टीमों द्वारा डोर टू डोर सर्वे

PALI SIROHI ONLINE

पाली, 20 मई। कोविड-19 की द्वितीय लहर से बढते हुए संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण हेतु उपखंड क्षेत्र पाली में गठित सर्वे टीमों द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर आई.एल.आई. लक्षण वाले व्यक्तियों का चिन्हिकरण किया जा रहा है।

उपखण्ड मजिस्ट्रेट देशल दान ने बताया कि पाली शहरी क्षेत्र में 130 टीमें तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु 112 सर्वे टीमों का गठन किया गया है।

सर्वे टीमों द्वारा मेडिकल किट का वितरण किया जा रहा है। डोर टू डोर सर्वे टीमों को नगर परिषद पाली तथा पंचायत समिति पाली द्वारा पल्स आॅक्सीमीटर उपलब्ध करवाये जाकर समस्त कोविड संक्रमित व्यक्तियों एवं आई.एल.आई. लक्षण वाले व्यक्तियों के आॅक्सीजन सेचुरेशन लेवल की प्रतिदिन जांच की जा रही है।

शिक्षा विभाग द्वारा डोर टू डोर सर्वे टीमों के सहायतार्थ टीमों का गठन किया गया है। निर्धारित लेवल से कम आॅक्सीजन लेवल आने पर चिकित्सा विभाग द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्यवाही कर कोविड-19 संक्रमण मृत्यु दर कम करने के संबंध में प्रयास किए जा रहे है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA