युथ आईकन अकिंत सिह वेलार के जन्मदिन पर जन प्रतिनिधि दे रहे है बधाई

PALI SIROHI ONLINE

KAN SINGH CHOUHAN

युथ आईकन अकिंत सिह वेलार के जन्मदिन पर जन प्रतिनिधि दे रहे है बधाई

बाली :-उपखंड के नाना बेडा इकाई के उभरते युथ आईकन व संघ सदस्य अकिंत सिंह चौहान वेलार के जन्मदिन पर जन प्रतिनिधियो द्वारा बधाई सन्देश शोशियल पटल के वाटसप्, ट्वीटर, फेसबुक, इंन्सट्राग्राम, पर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित हो रही है। वही पुर्व राजस्थान सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री व बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने मैसेज के माध्यम से दी जन्मदिन की शुभकामनाएं वही बाली के समाजसेवी नेता चामुण्डेरी राणावतन् सरपंच जसवंत राज मेवाडा ने भी दुरभाषा पर जन्मदिन की हार्दिक अशेष बधाई देते हुऐ उज्जवल भविष्य की कामना की।वही पाली सिरोही जालौर आँनलाइन न्युज पोर्टल के मुख्य प्रधान सपांदक नागेन्द्र अग्रवाल ने भी शुभकामनाएं दी व कोठार सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत ने भी विशेष जन्मदिन के अवसर पर आशीर्वाद देकर बधाई प्रेषित की एवं श्री राजपूत करणी सेना के आई टी प्रभारी बाली व संघ अध्यक्ष कानसिहं वेलार ने भी दुरभाषा पर जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी वही शोशियल ऐक्जुयटिव गोविंद रावल व चार्टेड अकांऊटेंट (CA) अशोक सुथार एवं सामाजिक जनसेवी अशोक रावल ,ललित रावल, मशहुर भजन गायक श्रवण माली वेलार सहित कई युवा मित्रो ने बधाई दी।

बाली :-उपखंड के नाना बेडा इकाई के उभरते युथ आईकन व संघ सदस्य अकिंत सिंह चौहान वेलार के जन्मदिन पर जन प्रतिनिधियो द्वारा बधाई सन्देश शोशियल पटल के वाटसप्, ट्वीटर, फेसबुक, इंन्सट्राग्राम, पर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित हो रही है। वही पुर्व राजस्थान सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री व बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने मैसेज के माध्यम से दी जन्मदिन की शुभकामनाएं वही बाली के समाजसेवी नेता चामुण्डेरी राणावतन् सरपंच जसवंत राज मेवाडा ने भी दुरभाषा पर जन्मदिन की हार्दिक अशेष बधाई देते हुऐ उज्जवल भविष्य की कामना की।वही पाली सिरोही जालौर आँनलाइन न्युज पोर्टल के मुख्य प्रधान सपांदक नागेन्द्र अग्रवाल ने भी शुभकामनाएं दी व कोठार सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत ने भी विशेष जन्मदिन के अवसर पर आशीर्वाद देकर बधाई प्रेषित की एवं श्री राजपूत करणी सेना के आई टी प्रभारी बाली व संघ अध्यक्ष कानसिहं वेलार ने भी दुरभाषा पर जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी वही शोशियल ऐक्जुयटिव गोविंद रावल व चार्टेड अकांऊटेंट (CA) अशोक सुथार एवं सामाजिक जनसेवी अशोक रावल ,ललित रावल, मशहुर भजन गायक श्रवण माली वेलार सहित कई युवा मित्रो ने बधाई दी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA