श्वान के हमले से घायल नीलगाय को ग्रामीणों ने वनविभाग के हवाले

PALI SIROHI ONLINE

श्वान के हमले से घायल नीलगाय को ग्रामीणों ने वनविभाग के हवाले

रुपावास राजपुरोहितान में छोटे तालाब में एक नील गाय के बच्चे को कुत्तों के द्वारा मारते हुये देखकर युवाओं ने कुत्तों से छुड़ाकर वन विभाग को सौप कर निलगाय की जान बचाई वन्य जीव एवं पर्यावरण प्रेमी मनोहर सिंह ने बताया की जीव दया परमोधर्म है।

गांव के आस पास बने उवाला जलस्रोत पर जंगल में से वन्य प्राणी पानी पीने के लिए आने पर कुत्तो की टोली उन पर आसानी से हमला कर शिकार कर लेते है

उसी तरह आज हमारे यहां छोटे तालाब में नीलगाय के कहराने की आवाज आने पर श्री बालाजी मंडल के युवाओं को मालुम पड़ते ही दौड़ कर कुत्तों के चंगुल से छुड़ाकर सहदेव सिंह और भागीरथराम देवासी से सम्पर्क कर पशु चिकित्सक मनोहर देवासी से

प्राथमिक उपचार करवाकर वनविभाग के अधिकारी भंवरलाल को बुलाकर गाड़ी में डालकर उचित इलाज के लिए सोजत रोड भेजा गया इस काम की सभी ने सराहना की इस मौके पर समाजसेवी मनोहरसिंह, भरत सिंह, महेश सिंह, शयाम सिंह , किरण, सेवा भाव से मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA