बलुपुरा, बिठिया, नयाबलुपुरा,जाणा में लॉकडाऊंड की पालना नजर आई

PALI SIROHI ONLINE

मदन लाल गहलोत की रिपोर्ट

बलुपुरा, बिठिया, नया बलुपुरा,जाणा में लोकडॉन का पालन कराते नजर आये।

संयुक्त प्रवर्तन दल जेट टीम प्रभारी नेमाराम मीणा,ACT टीम शंकर लाल मीणा, गलबाराम मीणा, दरगाराम,दिलीप कुमार ग्राम पंचायत बलुपुरा के रोजाना चारों गावों में बलुपुरा, बिठिया, नया बलुपुरा,जाणा में लॉक डाऊंड का पालन कराते नजर आये।

मृत्यु भोजन नही करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें


संयुक्त प्रवर्तन दल जेट टीम प्रभारी नेमाराम मीणा,ACT टीम शंकर लाल मीणा, गलबाराम मीणा, दरगाराम,दिलीप कुमार ग्राम पंचायत बलुपुरा के रोजाना चारों गावों में बलुपुरा, बिठिया, नया बलुपुरा,जाणा में दुकान गालियां में लॉक डाऊंड का पालन कराते व मृत्यु भोजन नही करना, शोक सभा में 20से अधिक व्यक्तियों को बिना मास्क एकत्रित न करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लोगों को जागरूक किया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA