
PALI SIROHI ONLINE
जसवंतपूरा के राजपुरा गांव से 5 सिलेण्डर कोविड सेंटर जसवंतपुरा के लिए भेट

निकटवर्ती ग्राम राजपुरा में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए उपखंड जसवंतपुरा में कोविड सेंटर बनाने हेतु राजपुरा से भामाशाह दरगाराम देवासी, भंवर सिंह राजपुरा, बगदाराम देवासी ने एक-एक ऑक्सीजन सिलेंडर एवं शैतान सिह राजपूत अनमोल एक्वा इंटरप्राइजेज द्वारा दो ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ओक्सोमीटर हेतु उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार जसवंतपुरा को इन भामाशाह द्वारा नकद राशि एक एक सिलेंडर का 16000 – 16000 हजार रुपए भेंट कर मानवता की मिसाल पेश की ।

इस मौके पूर्व सरपंच भंवर सिंह राजपुरा एवं प्रेरक के रूप में जयंतीलाल सेन मंत्री प्रगतिशील शिक्षक संघ उपशाखा जसवंतपुरा शकाला राम संत आर आई तथा समाजसेवी गोकुल भाई देवासी शैलेंद्र सिंह राजपुरा कालूराम कीर एएनएम राजपुरा मौजूद रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA