
PALI SIROHI ONLINE
चार पुत्रियों के पिता के सर से उठा पिता का साया: हिन्दू सेवा मण्डल आया आगे
बेबस महिला 4 नाबालिक पुत्रियों के साथ पति का शव लेकर भटकती रही। एम्बुलेंस में शव के साथ गुजारी रात

पाली जिले के रायपुर मारवाड़ के बर में एक यूवक की जोधपुर इलाज के दौरान मौत हो जाने पर प्रोटोकाल के तहत मृतक की पत्नी शव को एम्बुलेंस से शमशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लाई लेकिन कोई रिस्तेदार सात्वना देने नही आया।

महिला चार बच्चियो के साथ शव के साथ एम्बुलेंस में रात गुजारी जिसकी सुचना सुबह हिन्दू सेवा मण्डल के समाज सेवक कान सिंह इंदा को लगी तो हिन्दू सेवा मण्डल के कार्यकर्ताओ ने पी पी इ किट पहन कर शव का अंतिम संस्कार किया। जहा हिन्दू सेवा मण्डल के मनोहर गहलोत,डुगाराम,सोहन लाल,संदीप मेवाड़ा,महेंद्र गोयल रामलाल माली,महेंद्र गोयल रामलाल माली भी मानवीय सरोकार को आगे आये।

समाज सेवक कान सिंह इंदा ने कहा कोरोना काल में बगैर राजनीती द्वेषता से मानवीय जीवन की पीड़ा जरूरत को समजते हुए हम सभी मिल कर मदद को हाथ बढ़ाएंगे तो और भी मजबूती से हम कोरोना महामारी से मुकाबला कर सकेंगे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA