
PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान के सिरोही विधायक संयम लोढा ने जिला चिकित्सालय के शिशु वार्ड की व्यवस्था देखी।
राज्य सरकार की ओर से स्वीकृत अक्सिजन उत्पादन प्लांट शिशु वार्ड के समीप लगाया जाएगा जबकि भामाशाह द्वारा लगाया जाने वाला प्लांट मुख्य चिकित्सालय में लगाया जाएगा।
लोढा ने एमसीएच वार्ड में 50 बिस्तर के लिये तैयार किये गये गैस पाईप लाईन सिस्टम को एक सप्ताह में शुरू करने के निर्देश दिये। इसे गत साल तैयार किया गया है। शिशु वार्ड की क्षमता 20 से बढाकर 40 करने को कहां। विभिन्न उपकरणों, मशीनों, निर्माण कार्यो के लिए विधायक कोष से डेढ करोड रूपये स्वीत किये।

इससे पूर्व लोढा ने 18 से 45 वर्ष के युवाओं को निरूशुल्क वैक्सीन लगाने के लिए तीन करोड रूपये स्वीत किये है। संस्थान के एमटीसी वार्ड व शिशु वार्ड के बीच टीन शेड का निर्माण किया जाएगा। शिशु वार्ड की मरम्मत, रंगरोगन, बाथरूम निर्माण व नये एसी लगाये जायेंगे। लोढा ने चिकित्सा विभाग के सचिव सिद्वार्थ महाजन से फोन पर बातचीत कर कहां कि स्थानीय प्रशासन की ओर से जिन जिन उपकरणों व सामग्री की मांग की गई है उसकी शीघ्र पूर्ति करने को कहां।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA