
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही जिले के कालन्द्री में नव परगना राज पुरोहित समाज ब्रह्मधाम ब्रह्माजी मंदिर के सभा भवन में प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्थापित कोविड केयर सेन्टर का सिरोही विधायक संयम लोढा ने विधिवत् रूप से उदघाटन किया।

इस दौरान विधायक संयम लोढा ने नवपरगना राज पुरोहित समाज ब्रह्मधाम ब्रह्माजी मंदिर ट्रस्ट कालन्द्री को मानवता के लिए नेक और सराहनीय कार्य के लिए बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान सीएमएचओ डाॅ राजेश कुमार बीसीएमओ डाॅ विवेक जोशी सीएचसी प्रभारी डाॅ एन डी चारण डाॅ धर्मेन्द्र कुमार तहसीलदार बीडीओ महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमलता शर्मा मालाराम मणोरा ईश्वर तंवरी जेठाराम मेरण्डवाडा प्रभाराम नून चेलाराम सरतरा रणछोड़ मामावली तुलसीराम मणोरा सुरेश जुगनू वलदरा बाबुलाल मणोरा प्रभाशंकर कालन्द्री किशोर वराडा हेमंत सिंदरथ भंवरलाल वेलागरी भरतराज कालन्द्री कैलाश सिलदर देवराज मोहब्बत नगर हितेश कालन्द्री वसंत सिलदर आदी समाज बंधु मौजूद रहें।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA