जसवंतपुरा क्षेत्र के युवक ने माँ की याद में कोरोना मरीजो के लिए चिकित्सालय में सुपुर्द की मसीन

PALI SIROHI ONLINE

जसवंतपूरा।कोरोना मरीजो के लिए माँ की याद में राजकीय चिकित्सालय में मशीन सुपुर्द की
कोरोना महामारी के समय में स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में कोरोना पॉजिटिव मरीजो के ईलाज व अन्य सुविधाओं के लिए पास के खानडादेवल के एक समाजसेवी ने उनकी माँ की याद में करीब एक लाख ग्यारह हजार की सामग्री उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में चिकित्सालय प्रसाशन को सुपुर्द की गई।

खांडादेवल निवासी दिनेशकुमार पुत्र छोगालाल राजपुरोहित ने उनकी माता स्व मेथीदेवी की याद में दस लीटर का एक ऑक्सीजन मशीन भेट की ,दस ऑक्सीजन सिलेंडर,पांच रेगुलेटर ऑक्सी मीटर व दस एक्सरसाइज मशीन भेट किये गए इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश चोधरी, चिकित्सा प्रभारी डॉ एमएम जांगिड़,

डॉ रमेशकुमार देवासी व डॉ अक्षय बोहरा आदि मौजूद थे।इस दौरान जसवंतपुरा उपखण्ड अंतर्गत मुन्थला काबा पटवारी राजेन्द्र कुमार बोहरा की प्रेरणा से दानदाता बाबूलाल पुत्र जानूराम राजपुरोहित व मालाराम पुत्र कैसाराम चोधरी द्वारा राजकीय चिकित्सालय जसवंतपुरा में मरीजो की सुविधा के लिए एक एक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए नकद राशि तहसीलदार हीरालाल कुलदीप को सुपूर्द की गई।इस अवसर पर आरआई दुर्गाराम गोयल, बंशीधर वैष्णव,पटवारी राजेंद्र कुमार बोहरा, हुकमाराम,लादूसिंह व प्रतापराम सुथार मौजूद थे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA