चामुंडेरी में 100 लोगो ने लगवाई कोरोना वेक्सीन,

PALI SIROHI ONLINE

चामुंडेरी में 100 लोगो ने लगवाई कोरोना वेक्सीन टिका।
बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया के निर्देशन में चामुंडेरी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ नवरत्न अग्रवाल की मौजूदगी में 100 ग्रामीणों ने कोरोना वेक्सीन टिका लगवाया।
इस दौरान मेल नर्स फस्ट ओम प्रकाश,सीमा भाटी,माया मालनु,रजत शर्मा,शायर कुँवर,हीना कुमारी,लीला कुमारी,झनक भान सिंह राठौड़,भूपेंद्र पालीवाल,अमृत कुमार ने मोजूद रहकर सेवाए दी।

कोरोना काल में वार्ड पंच हरी सिंह पवार हर वेक्सीन टिका शिविर के दौरान चिकित्सालय में मोजूद रहकर आमजन का सहयोग करना और वेक्सीन स्थल पर भीड़ भाड़ दूर कर चिकित्सा कर्मचारियों और ग्रामीणों का निरन्तर सहयोग करते नजर आते है।

डॉ नवरत्न अग्रवाल और मेल नर्स फस्ट ओम प्रकाश ने भी हरी सिंह पवार की सेवाओ की सराहना की।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA