यह है मेरा भारत देश महान_कोरोना को ग्रामीणों ने बनाया मजाक,दाह संस्कार से पूर्व सकर्मनित शव का खोला पी पी किट,देखे वायरल वीडियो

PALI SIROHI ONLINE

भारत मेरा महान…..आमजन में कितनी जागरूता सतर्कता पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी को आज भी लोग मजाक में ले रहे है।

ऐसा ही मामला राजस्थान के मांडल थाना क्षेत्र के आरजीया ग्राम पंचायत के शोल पिया खेड़ा के नाम से वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी हम पुस्टि नही करते पर जांच का विषय है कहा का वीडियो है यह…देखने को मिला है। सूत्र बताते है की यह वायरल वीडियो खेड़ा निवासी लादू लाल माली कोरोना पॉजिटिव होने से इलाज के दौरान निधन हो गया था।

जिसे चिकित्सालय प्रशासन ने पी पी किट में पैक कर एम्बुलेंस में परिजनों के सुपुर्द किया। लेकिन परिवार जनों ने मोक्षधाम में दाग संस्कार से पूर्व पी पी किट खोलकर रस्मे अदायगी कर दाग संस्कार किया।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होगया । आरजिया ग्राम क्षेत्र में कोरोना से अब तक 29 से अधिक मोते हो चुकी हैं ।

राजस्थान सरकार से बड़ा सवाल गाँव की पुलिस कोरोना कोर कमेटी का अध्यक्ष सदस्य क्या कानून की पालना के वक़्त सायद नही था अगर नही थे तो ऐसे अधिकारी पुलिस और कोरोना कोर कमेटी सदस्यों को निलम्बित कर सतर्कर्ता का संदेश देना चाहिए

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA