
PALI SIROHI ONLINE
मणीबेन गौरीशंकर परिवार के प्रयास से निर्मित मां संतोषी धाम चामुंडेरी के वर्षगाठ उत्सव पर कोविड गाइडलाइंस का पालना करते हुए ध्वजा एवम पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया। स्माज सेवी जुहार मल रावल के नेतुतव मे बेटी दक्षा कोमल एवम माता बहनों समेत राजेश भाई, अर्जुनपुरी, मदन पुरी, रमेशभाई, अरविंद, प्रवीन, निर्मल, जनक और गांव वासियों ने माताजी से प्रार्थना कि और इस कोरोना समय में सबके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्राथना कि। मणीबेन गौरीशंकर रावल ब्राह्मण वडोकिया परिवार ने वीडियो काँफ्रेश से दर्शन लाभ लिए।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA