बाली विधायक राणावत का 51 वां जन्मदिन आज,कोरोना के चलते समर्थक अपने अपने तरीके से मनारहे जन्मदिन

PALI SIROHI ONLINE

बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत कोविड महामारी के चलते नही मनाएंगे जन्म दिन,

समर्थको कार्यकर्ताओ और विधानसभा क्षेत्र के नागरिको से बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने की अपील कोराना महामारी के चलते मेरे लिए मेरे जन्मदिन से ज्यादा आप लोगो हम सभी का इस कोविड काल में जीवन सुरक्षित रहे वो महत्वपूर्ण है।

बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने कार्यकर्ताओ समर्थको से अपील में कहा आप सभी कोविड के चलते पीड़ित बीमार जरूरतमन्द मूक पशु पक्षीयो की सेवा में आगे आये और में बगैर राजनीती द्वेषता से प्रत्येक परिवार प्रत्येक व्यक्ति बच्चों की कुशलता के लिए कार्य कर रहा हु करता रहुगा।

बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने कहा में सदैव बाली विधानसभा की जनता के लिए समर्पित हु रहुगा। बस हम सभी दुआ करे कोरोना महामारी से हम निजात पा ले।

बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत के 51 वे जन्मदिन को जनप्रतिनिधि समाज सेवक अपने अपने स्तर से मनाने में लगे है।

बेडा बीजेपी मण्डल अध्यक्ष करण देवासी ने गायो को चारा वितरण किया तो फालना नगर पालिका अध्यक्षा ललिता रमेश शाह ने फोन पर बधाई दी तो भाटून्द सरपंच लासी देवी देवासी और समाज सेवक मालाराम देवासी ने श्वानों को बिस्किट खिलाकर तो वेलार में कान सिंह चौहान के नेतृत्व में अंकित सिंह चौहान ने बन्दरों को फल वितरण किये। फालना बीजेपी नेता देवेन्द्र सिद्धावत ने 51 किलो गायो का गुड़ वितरण किया।

लुन्दारा सरपंच ज्वारा राम मीणा में माताजी की आराधना की तो समाज सेवक टीनू बन्ना,नाना पिंटू अग्रवाल, राजेन्द्र बाफना,नाना बीजेपी मण्डल अध्यक्ष कानाराम माली और सवाराम देवासी सेवाड़ी ने भी फोन पर बधाई दी।

रणछोड़ देवासी बीजापुर भाजपा युवा मोर्चा महामंत्रीमुंडारा में सरपंच प्रवीण वैष्णव और वार्ड पंच गिरधारी मेवाड़ा ने भी अपने तरीके से जन्मदिन की बधाई दे रहे। भिमाना सरपंच दीपाराम गरासिया ने मास्क वितरण किये। चामुंडेरी में डॉ महावीर सिंह राणावत,बंशी लाल मेवाड़ा,रमेश माली,शेरू सिंह,प्रवक्ता हरी सिंह पवार सहित विभिन्न वार्ड पंचो ने भी बधाई दी। भन्दर में सरपंच कपुराराम मेघवाल,पूर्व सरपंच दिनेश मीणा,हेमन्त बोहरा,दिलीप दवे,नरेश बोहरा,बेडा में सरपंच भागीरथ मीणा,जयंतीलाल मीणा,महावीर सिंह चौहान,हनवंत सिंह कोट,धणी पूर्व सरपंच महिपाल सिंह चौहान और बोया समाज सेवक सोहन भाई चौधरी ने मास्क वितरण किये। कुंडाल पिंटू गरासिया,काकराड़ी सरपंच राजाराम गरासिया,केसाराम देवासी,लुन्दारा लालाराम देवासी,सेवाड़ी पूर्व सरपंच लालाराम चौधरी,युवा मोर्चा के प्रीत पाल सिंह छाबड़ा ,अमित मेहता, श्याम सिंह जोधा ,कुणाल पंवार, नरेश मालविय, रितेश अग्रवाल, ललित मालविय, महेंद्र तिवारी, राहुल मालवीय, लविश कुमावत , पारस सोमपुरा, जितेंद्र सिद्धावत, जगदीश चारण, दिनेशपुरी,मनीष पूरी,जसवंत सिंह सांखला, प्रवीण सिंह जोधा, जितेंद्र कलावंत, नीलेश हरवानी ,भरत मेवाड़ा, पंकज दरियानी ,उदयवीर सिंह भाटी,नर्सिंग पूरी , मनोहर सिंह सांखला,रमेश पूरी ,महावीर जैन ,कल्पेश मेवाड़ा ,रोहित सुथार,किशोर मेवाड़ा,मांगीलाल मेघवाल,रणछोड़ देवासी बीजापुर भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और विधायक का एक अनुवादम दिवस मनाया और
विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत के लम्बी उम्र की कामना की।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA