
PALI SIROHI ONLINE
जसवन्तपुरा का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरोना काल में भी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और सामग्री की कमी से जूझ रहा था। कोरोना संदिग्धों और संक्रमितों के लिए यहाँ कोई सुविधा नहीं थी, स्तिथि खराब थी ऐसी स्थिति में जसवन्तपुरा बीसीएमएचओ डॉ दिलीप सिंह ने मदद के लिए रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल को आग्रह किया। विधायक देवल ने मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री से पत्र एवं दूरभाष पर वार्ता की लेकिन नतीजा विफल हुआ। देवल ने सरकार के भरोसे ना रहकर भामाशाहों की मदद लेना तय किया और भीनमाल जैन संघ के महासचिव मुकेश वर्धन एवं जसवन्तपुरा निवासी प्रमोद पुरोहित को सहयोग के लिए आग्रह किया।

भीनमाल जैन संघ के महासचिव मुकेश वर्धन ने आवश्यक उपकरण एवं सामग्री यथा ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसनटे्रटर, सिलेण्डर केरिज स्टेण्ड्स, आईवी सेट, आईवी स्टेण्ड, थ्री वे वेवफ्लो, रबिंग एल्कोहल, कॉटन, गॉज, मेडिसिन, व्हील चेयर, टेबल, नेबूलाईजर, स्टीमर, पीपीई किट, गलव्स, एन-95 मास्क, सर्जिकल मास्क, हेयर कैप्स, फेस शील्ड, पल्स ऑक्सीमीटर, बीपी मॉनिटर, ग्लूको मीटर, वेइंग स्केल, इंफ्रारेड थर्मोमीटर, डिजीटल थर्मोमीटर, मर्करी थर्मोमीटर, एक्यूचेक इंस्टेंट स्ट्रीप्स, ब्लड लंसेट स्ट्रीप्स, स्टेशनरी सहित ऑक्सीजन सिलेण्डर आदि की व्यवस्था के लिए संबंधित कम्पनियों को ऑर्डर कर दिये। सभी आवश्यक उपकरण,

ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं सामग्री जसवन्तपुरा सीएचसी पर पहुंच भी गई है।भीनमाल जैन संघ के अध्यक्ष भंवर कोठारी व महासचिव मुकेश वर्धन ने बताया कि इस कोविड सेन्टर पर आवश्यकता होने पर भीनमाल जैन संघ की ओर से आगे भी सामग्री भिजवाई जायेगी। गौरतलब है कि रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल ने जसवन्तपुरा सीएचसी में डेडिकेटेड कोविड सेन्टर का शुभारम्भ किया था। हम केवल सरकार के भरोसे नहीं बैठ सकते।

देवल ने भामाशाहों से आग्रह किया कि इस कठिन समय में मानवता की भलाई के लिए जिससे जितना बन पड़े सहयोग करें। इस अवसर पर ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिलीप सिंह, जसवन्तपुरा भाजपा मण्डल अध्यक्ष दौलत सिंह कलापुरा, महामंत्री भगवान सिंह चेकला, वरिष्ठ भाजपा नेता गणेश पुरोहित, जसवन्त भाई प्रजापत, रामसिंह जीतपुरा, फूलचन्द खण्डेलवाल, देवाराम प्रजापत, अजबाराम लुहार, महेश भाई नागर, महेन्द्र सिंह राव, मांगीलाल सैन, हेमन्त पुरोहित, ईश्वर सैन सहित कई लोग उपस्थित रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA