दिल्ली ऑक्सीजन लेकर जा रही स्पेशल ट्रेन आबूरोड में कुछ अल्प विराम को रुकी

PALI SIROHI ONLINE

आबूरोड। गुजरात के बड़ौदा से दिल्ली कैंट जा रही ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन सोमवार को आबूरोड पहुंची। अत्यंत अल्पविराम के दौरान ट्रेन का स्टाफ बदला गया। इसके बाद ट्रेन दिल्ली कैंट के लिए रवाना हो गई। दिल्ली में लगातार ऑक्सीजन की मांग बनी हुई है। विभिन्न स्थानों से दिल्ली में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी के चलते गुजरात के बड़ौदा से दो ऑक्सीजन टैंकर के साथ ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया।

निर्बाध रूप से ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन आबूरोड पहुंची। चार नंबर के रेल ट्रैक पर पहुंची ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन अल्प समय के लिए रुकी। अहमदाबाद से स्पेशल ट्रेन में मौजूद स्टाफ आबूरोड में उत्तरा।

वही आबूरोड का स्टाफ ट्रेन में सवार हुआ। ट्रेन दिल्ली कैंट के लिए रवाना हो गई। रेलवे सूत्रों के अनुसार आबूरोड से सवार हुआ स्टाफ फुलेरा तक ऑक्सीजन स्पेशल को लेकर जाएगा। इसके बाद वहां से पायलट व अन्य स्टाफ ऑक्सीजन स्पेशल को लेकर दिल्ली कैंट पहुंचेंगे। ऑक्सीजन स्पेशल के आबूरोड पहुंचने के दौरान रेलवे कर्मचारी व आरपीएफ कर्मी मौजूद

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA