
PALI SIROHI ONLINE
जालोर जिले के जसवंतपुरा क्षेत्र के धानसा गांव में शुक्रवार को प्रशासन की बिना अनुमति के विवाह समारोह का आयोजन करने पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया। तहसीलदार हिराराम कुलदीप ने उपखंड क्षेत्र के धानसा गांव में बिना अनुमति विवाह समारोह का आयोजन करने एवं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर एक लाख का जुर्माना वसूला गया।
तहसीलदार कुलदीप ने उपखंड क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के आदेशों की पालना करने एवं बिना आवश्यक कार्य घरों से बाहर नही निकलने की अपील की।

कस्बे में जन अनुशासन पखवाड़े के तहत शनिवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान किराणा व्यापारियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना नही करने पर तहसीलदार हिराराम कुलदीप द्वारा कार्यवाही करते हुए एक दुकानदार से दस हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही राजपुरा में बिना मास्क घूम रहे दो व्यक्तियों के चालान बनाए गए। इस दौरान पटवारी सोनियाराम व पुलिस जाब्ता मौजूद था।
कस्बे में एएसआई मोहनलाल, कांस्टेबल प्रकाश, आशुसिंह की टीम द्वारा दुकानदारों, बिना वजह घूम रहे दुपहिया वाहनों के भी चालान काटे गए।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA