
PALI SIROHI ONLINE
जालोर जिले के रामसीन में कोराना गाइड लाइन की अवेहलना करने व कोरोना महामारी में बिना अनुमति से विवाह आयोजित करने पर जसवंतपुरा तहसील के धानसा गांव में एक परिवार के एक लाख का जुर्माना प्रशासन वे वसूला है। पटवारी राजुराम जाणी ने

बताया कि तहसीलदार हिराराम कुलदीप के नेत्त्व में उपतहसीलदार मेहराराम व पुलिस प्रशासन की माजूदगी में धानसा गांव के एक परिवार के बिना अनुमति विवाह आयोजित करने पर एक लाख की रसीद काटकर जुर्माना वसूला तथा कोरोना महामारी

के बारे में लोगों को समझाइस कर कोराना गाइडलाइन के तहत विवाह आयोजन हेतु पाबंध किया गया।
इस मौके पर केवाराम, राकेश, हैडकाॅस्टेबल हंसाराम, काॅस्टेबल राकेश, अशोक उपस्थित थे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA