बलुपुरा में चक्रवर्ती तूफान की आशंका को लेकर पंचायत अलर्ट

PALI SIROHI ONLINE

मदन लाल गहलोत की रिपोर्ट

Peeo कान सिंह के आदेश ग्राम पंचायत बलूपुरा ने बताया की
सरपंच मगाराम देवासी व ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा एवम् समस्त वार्ड पंच, पंचायत कार्मिको आदि से निवेदन आगामी तुफान से निपटने हेतु आवश्यक तैयारी आज ही पूर्ण करके रखे।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अरब सागर से उठे खतरनाक चक्रवाती तूफान ‘ताऊते’ इस दरम्यान में करीब 100 किमी प्रतिघंटा से भी ज्यादा की रफ्तार से हवाएं चलने व भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में निवेदन है कि विशेष सावधानी बरतें।

इन तूफानी हवाओं के चलते पेड़ गिरने, घरों-दुकानों की चद्दरें (टीनशेड) उड़ने, झोपड़ानुमा व कच्चे कंस्ट्रक्शन को नुकसान पहुंचने की सम्भावना है इसलिए विशेष सतर्कता व सावधानी बरतने की जरूरत है।

निवेदन है कि –

  1. तूफान के दौरान घरों से बाहर न निकलें।
  2. रात्रि में घरों के बाहर न सोयें।
  3. पशुओं को पेड़ों के नीचे न बांधें।
  1. बिजली के खम्भों व विद्युत लाइन से दूर रहें।
  2. बिजली के उपकरण बन्द रखें।
  3. मोबाइल एवं चार्जेबल टॉर्च आदि को पूर्ण चार्ज करके रखें।
    7 कटी हुए फसलों को सुरक्षित रखें
    इनके अलावा भी टीन शेड व दूसरी तमाम जरूरी चीजों को लेकर सावधानियां बरतें।आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन को सूचित करें।

विकट परिस्थिति मे विध्यालय के उपयोग हेतु निम्न शिक्षकगण के पास विद्यालय की चाबी रहेगी ।
बलुपुरा

  1. श्री मदन सिंह देवडा
  2. श्री महावीर सिंह देवडा
    बिठिया से हितेश कुमार और शिवरतन
    जाणा से -दिलीप कुमार व अखिलेश मुदगल
    नया बलुपुरा से -मनोज कुमार व जगदीश कुमार सिंघल।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA