ठगों के ठगी का अनोखा मामला, रिटायर्ड कर्मचारी ने लोभ में गवाए बारह लाख

PALI SIROHI ONLINE

राजस्थान के जोधपुर में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। शहर के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने 5 लाख के लोन के लिए 12 लाख रुपए गवा दिए। शातिर ठग ने 20 दिन में इस रिटायर्ड कर्मचारी को झांसे में लेकर 12 लाख रुपए ठग लिए. इस बीच रिटायर्ड कर्मचारी ने शातिर ठग के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

20 दिनों में गवाए 12 लाख रुपए
दरसअल, बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मचारी के साथ एक निजी फाइनेंस कर्मचारी बन एक शातिर ठग ने 12.90 लाख रुपए की ठगी कर ली. इस ठगी में शातिर ठग ने 20 दिनों में अलग- अलग बहानों से

रिटायर्ड कर्मचारी से 12.90 लाख रुपए अपने खाते में जमा करवा दिए. 5 लाख के लोन के लालच में 12.90 लाख हड़पने के बाद शातिर ठग ने अपना मोबाइल बंद कर दिया. उसके बाद रिटायर्ड कर्मचारी को अपने साथ इस ठगी का अहसास हुआ।

बासनी पुलिस के एसआई जेठाराम ने बताया कि बासनी प्रथम फेस के रहने वाले बीएसएनएल रिटायर्ड कर्मचारी बाबूलाल ने दीपक नाम के शातिर ठग के खिलाफ 12.90 लाख ठगी का मामला दर्ज करवाया है. दीपक ने 7 अप्रेल को बजाज फाइनेन्स कंपनी के नाम से बाबूलाल को फोन कर 5 लाख के लोन की जानकारी दी थी. बाबूलाल 5 लाख के लोन के लालच में आ गया और 20 दिनों में उसने दीपक के खाते में 12.90 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. इस बीच बासनी थाना पुलिस ने दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA